• Download hub (Filipino) – Mga Mada-download

    Binuo ng TEQSA ang mga libreng mapagkukunang ito upang mapalakas ang pang-akademikong integridad sa mga institusyon para sa mas mataas na edukasyon sa Australia. Ang mga materyales na ito ay libreng magagamit ng mga estudyante, akademiko, at mga tagapagkaloob sa klase, sa campus, o bilang bahagi ng mga komunikasyon na nakatuon sa estudyante sa mga website, intranet, newsletter o sa social media.

    PowerPoint kit

    Mga slide na nagbabalangkas ng pang-akademikong integridad at mga batas ng Australia laban sa pandaraya para gamitin sa klase o para sa mga presentasyon na nakatuon sa mga estudyante.

    Mga Poster

    I-download at i-print ang mga poster na ito o gamitin para sa social media.

    Mga impormasyon

    Kung may mga tanong o suhestyon kayo tungkol sa mga mapagkukunang ito, mag-email sa academic.integrity@teqsa.gov.au.

    Bumalik sa landing page ng Pag-unawa sa Pang-akademikong Integridad

    Last updated:
  • Understanding academic integrity (Filipino) – Pag-unawa ng pang-akademikong integridad

    Binibigyang kahulugan ng mga page na ito ang pang-akademikong integridad at ipinapaliwanag ang iba’t ibang uri ng pandaraya upang matulungan ang mga estudyante na maunawaan ang mga panganib at parusa sa hindi magandang asal. Tutulungan ka ng impormasyong ito na tukuyin, iwasan, at i-report ang mga serbisyo sa ilegal na pandaraya. Ang impormasyon sa mga page na ito ay dinisenyo para tulungan kang maunawaan ang mga paksang ito. Kung kailangan mo ng higit na impormasyon na mas makabuluhan sa iyong kalagayan, makipag-usap sa iyong tutor o paaralan.

    Paano gamitin ang site na ito

    Mag-navigate sa isang seksyon gamit ang mga link sa ibaba:

     Ano ang pang-akademikong integridad?

     Pagtukoy, pag-iwas at pag-report ng mga ilegal na serbisyo sa pandaraya

     Mga Madalas Itanong

     Mga mada-download

    Last updated:
  • Australian Qualifications Framework

    What is the Australian Qualifications Framework (AQF)

    The AQF is the national policy for regulated qualifications in Australian education and training. Delivered through the Australian Government Department of Education in consultation with the states and territories, it incorporates the qualifications from each education and training sector (schools, vocational and higher education) into a single comprehensive national qualifications framework.

    One of the key objectives of the AQF is to facilitate pathways to, and through, formal qualifications. It also complements national regulatory and quality assurance arrangements for education and training.

    The AQF is split into 10 levels, ranging from certificate 1, all the way through to Doctoral degree, with higher education awards including levels 5-10. For more information on the individual AQF levels, visit the AQF’s levels webpage.

    TEQSA’s responsibilities under the AQF

    TEQSA’s role is to register all higher education providers and to ensure their courses meet, and continue to meet, the Higher Education Standards Framework (Threshold Standards) 2021 (HES Framework). The HES Framework includes the requirement that the learning outcomes of all higher education qualifications (Levels 5-10 of the AQF) must be consistent with the level of the course. To assess whether the expected learning outcomes for a course meet the AQF level, we will compare the expected course learning outcomes with the specified learning outcomes for the relevant AQF level and assess whether the design of all components of the course support achievement of the course’s learning outcomes as a whole.

    For more information, visit TEQSA and the Australian Qualifications Framework: Questions and answers.

    Higher education AQF levels

    Higher education AQF levels span levels 5-10 and include:

    AQF level

    Qualification

    Degree level

    Regulatory responsibility

    10

    Higher Doctoral Degree * ^

    Postgraduate

    TEQSA

    10

    Doctoral Degree * ^

    Postgraduate

    TEQSA

    9

    Masters Degree (Research) * ^

    Postgraduate

    TEQSA

    9

    Masters Degree (Coursework) *

    Postgraduate

    TEQSA

    9

    Masters Degree (Extended) *

    Postgraduate

    TEQSA

    8

    Graduate Diploma *

    Postgraduate

    TEQSA

    8

    Graduate Certificate *

    Postgraduate

    TEQSA

    8

    Bachelor Honours Degree

    Undergraduate

    TEQSA

    7

    Bachelor Degree

    Undergraduate

    TEQSA

    6

    Associate Degree

    Undergraduate

    TEQSA/ASQA

    6

    Advanced Diploma

    Undergraduate

    TEQSA/ASQA

    5

    Diploma

    Undergraduate

    TEQSA/ASQA
    • * = Higher degrees, also known as postgraduate degrees/qualifications.
    • ^ = Higher degrees by research

    For a breakdown of each AQF level, visit the AQF levels webpage.

    Each AQF level comprises of a set of learning outcomes, the requirements for the application of the AQF level in the accreditation and development of the qualification and a set of policy requirements. For more information on these policies, visit the AQF policies webpage.

    Undergraduate Certificates

    The Undergraduate Certificate was developed in response to community and industry need based on the AQF review and as a result of the COVID-19 pandemic. Undergraduate Certificate qualifications are not located at a particular level in the AQF, however they cover AQF levels 5, 6 or 7. 

    For more information, visit the AQF website.

    More information

    For more information, visit TEQSA and the Australian Qualifications Framework: Questions and answers.

    Last updated:
  • Understanding academic integrity (Simplified Chinese) – 理解学术诚信

    理解学术诚信

    这些网页解释了学术诚信的定义,并对各种类型的学术造假进行说明,以帮助学生了解行为不端会带来的风险和惩罚。这些信息将帮助你识别、避免和举报非法学术造假服务。这些网页上的信息旨在帮助你理解这些主题。如需和你的情况相关的信息,请和你的导师或学校联系。

    如何使用本网站

    使用以下链接前往相关部分:

    What is academic integrity (simplified Chinese)

    Identifying, avoiding and reporting illegal cheating services (simplified Chinese)

     常见问题解答

     下载中心(免费资源)

    Last updated:
  • Identifying, avoiding and reporting illegal cheating services (Simplified Chinese) – 识别、避免和举报非法学术造假服务

    非法学术造假服务威胁到学术诚信,并使学生面临犯罪分子的威胁。研究1表明,非法学术造假服务的经营者会威胁要将学生的舞弊行为告诉学校或学生未来的雇主,除非学生向他们支付一大笔钱。 

    澳大利亚禁止商业学术造假服务和向学生宣传这些服务的行为。针对商业学术造假服务的法律包括刑事处罚,比如对经营者处以高达$100,000的罚款。免费提供学术造假服务的人也会面临民事起诉。这些法律不会惩罚使用这些服务舞弊的学生,但是教育机构的惩戒政策仍将适用。

    TEQSA编制了以下信息,以帮助学生识别、避免和举报非法学术造假服务。这些信息旨在补充而非取代你可能从你的学校获得的任何建议。

    识别非法学术造假服务

    Identify icon

    非法商业学术造假服务可能包括向学生推广或提供学术造假服务的网站、个人或团体。

    非法学术造假服务,有时也称为合约作弊服务,向学生出售论文或作业,或收钱让人代学生参加考试。

    这些服务常常将自己宣传为提供“学习支持”。很多此类非法经营者会要求学生上传以前的课程作业或材料,以获取广告中宣传的“支持”。

    有些非法服务会通过社交媒体、电子邮件或在校园里大肆推广其服务。他们还会通过你的社交媒体帖子找到你。例如,学生可能会在社交媒体上发帖说起他们正在写的论文,随后就会收到大量提供非法商业学术造假服务的“机器人”消息。

    避免使用非法学术造假服务

    Avoid icon

    非法学术造假服务有时较难识别,但你应该始终避免使用任何以下类型的服务:

    • 承诺帮助你完成或改进论文或作业,或代你考试,以换取钱财
    • 通过社交媒体、电子邮件或校园广告主动提供“学习支持”
    • 要求你上传以前的作业样本或课程材料,以获得帮助
    • 提出向你出售学习笔记、考试或其它考核材料。

    学习遇到困难的学生应该总是联系自己的导师或课程协调员。他们能帮助你获得各种学习支持,并保护你的学术诚信。

     建议

    建议:屏蔽通过社交媒体或电子邮件主动发来提供学习支持、论文写作或其它合约作弊服务的消息,这可以帮助你避免使用非法学术造假服务并维护自己的学术诚信。

    注意自己在社交媒体网络上共享的信息,考虑你的隐私设置。这或许能帮助你避免成为非法学术造假服务经营者的目标。

    举报非法学术造假服务

    Reporting icon

    TEQSA与澳大利亚的高等教育机构开展合作,共享关于非法学术造假服务的情报。这可以通过保护学校网络免遭非法服务的渗透来支持学校保护学生的利益和学术诚信。

    向哪里举报疑似商业学术造假服务

    向你的学校举报

    如果你通过学校电子邮件收到推广疑似非法学术造假服务的邮件材料,或在学校网络上看见疑似学术造假的网站,就应该向学校举报。如果你在校园里看见推广非法学术造假服务的海报、通知或名片,你也应该通知学校。

    向TEQSA举报

    如果你遇到疑似非法学术造假的服务,你可以填写我们的在线表格进行举报。

    1. Yorke, J., Sefcik, L., & Veeran-Colton, T. (2020). Contract cheating and blackmail: a risky business? Studies in Higher Education.

    返回“理解学术诚信”登录页面

    Last updated:
  • Understanding academic integrity: Frequently asked questions (Simplified Chinese) – 理解学术诚信:常见问题解答

    以下是一些关于学术诚信的常见问题解答。这些回答仅提供一般信息,TEQSA鼓励学生与自己的学校联系,获取与本人和自身情况相关的详细信息。

    如果我作弊,会不会被抓到?

    尽管你可能听说过作弊不容易被发现,但研究和经验表明,澳大利亚高等教育机构正在抓出抄袭和作弊的学生,包括使用非法商业学术造假服务的学生。新的技术、考核设计的变化以及受过培训积极发现可疑论文、项目或考试的学者,意味着学术造假行为现在比以往任何时候都更可能被发现。

    我觉得考核很难。怎么才能获得帮助?

    如果你在学习中遇到困难,应该尽快和你的课程协调员或讲师联系。你们或许能商量出一个解决办法,更好地支持你完成学习。你还应该和你的教育机构联系,询问他们能提供哪些学习技能支持,比如关于参考资料引用、论文写作和研究的建议。采取这些行动说明你珍视自己的学术诚信和你学校的学术诚信。

    我想要阅读一些我在网站上找到的学习笔记。在我能查阅笔记之前,网站要求我上传一份以前的作业。上传我以前的作业是否违反了学术诚信?

    是的。共享作业很可能违反了学术诚信。非法学术造假服务常常要求学生上传自己的作业,以便获得笔记、论文或“学习支持”。他们随后会将这些作业出售给其他学生获利。如果你的教育机构发现此事,你会因参与合约作弊而面临惩罚。你应该保护自己的作业,绝不能与别人共享或上传到第三方网站。

    我能否将自己已经评过分的作业与朋友共享?

    不能。与朋友共享你的作业可能会被视为一种共谋形式,违反了学术诚信。你的朋友也可能把你的作业与其他学生共享,甚至上传给非法学术造假服务,这也是一种风险。你应该保护自己的作业,绝不能与别人共享或上传到第三方网站。

    有家人或朋友提出帮助我完成论文。这可以吗?

    尽管家人或朋友愿意提供帮助是件好事,但你要小心。迅速检查一下语法和拼写是可以的,但如果家人或朋友提供或修改了你的作业内容,这可能会构成违反学术诚信的行为。

    应该注意的是,根据澳大利亚法律,任何人如果提供了非法学术造假服务(比如写论文或冒名代考),即使没有收钱,也可能遭到高额罚款。

    我的教育机构指控我有学术不端行为。我该怎么办?

    如果你被指控违反了学术诚信,你应该认真对待此事。你的学校一定有关于学生惩戒、投诉和上诉的明确政策和流程。你应该阅读这些政策,并且,你或许可以使用学生会提供的代言和支持服务,这将取决于你所在的学校。

    我知道同学中有人作弊。我应该向谁报告?

    如果你有证据显示同学作弊,你应该告诉学校。根据具体情况,你可以先向你的课程协调员或讲师提出你的担心,或通过更正式的渠道提出投诉。你学校的学习管理系统(LMS)、学生手册和网站是很好的信息来源。

    学术造假是否会影响我未来的职业生涯?

    是的。任何类型的学术造假都会对你未来的职业生涯造成巨大的负面影响。很多学生都在学习实现职业目标所需的信息和技能。即使你没有被抓到,由于你没有自己完成要求的作业,你可能无法达到未来雇主的期望标准。如果你实施学术造假被抓到,专业机构可能会拒绝让你注册。你还可能面临遭到勒索的风险,即非法学术造假服务可能会威胁要向你的雇主揭露你的舞弊行为,除非你向他们支付更多钱款。

    我付钱请人帮我做作业,现在他们向我索取更多的钱,否则就要告诉我的学校。我该怎么办?

    威胁他人如不付钱就会面临负面后果的行为被称为勒索。勒索是违法的,但令人遗憾的是,一些学生在从事学术造假活动后的确遭到了非法学术造假服务,甚至是朋友、同学或家人的勒索。付一次钱满足勒索者的要求通常并不能解决问题,因为勒索者可能会不断索取更多钱财。这会对学生造成很大的压力,他们除了要应付勒索者的要求,还会担心万一被学校或雇主发现的后果。

    如果你被人勒索,你应该就自己的情况寻求建议。有些学校有独立的学生代言或法律服务,可为你提供保密咨询。社区法律中心或许也能为你提供建议。你应该将你收到的所有讯息都保存下来,作为事情经过的证据。

    你也可以主动将自己的学术造假行为上报学校。主动上报的一大好处是,威胁要举报你的人会失去对你的控制权。另一个好处是能够吸取教训,在行为诚信的情况下完成你的学业。但是,你应该有心理准备,学校会根据其政策和流程处理此事,这意味着根据学术造假行为的性质,你可能会面临学业惩罚或更高的惩罚。

     

    摘自迪肯大学学生会编制的信息

    返回“理解学术诚信”登录页面

    Last updated:
  • Download hub (Simplified Chinese) – 下载中心

     

    TEQSA编制了这些免费资源,帮助加强澳大利亚高等教育机构的学术诚信。这些资料可供学生、学者和教育机构在课堂上、校园里或在网站、内联网、通讯或社交媒体上面向学生的交流中免费使用。

    幻灯资料

    概述学术诚信和澳大利亚的反学术造假法律的幻灯片,可在课堂上或面向学生的演示中使用。

    海报

    你可以下载并打印这些海报,或用于社交媒体。

    信息说明书

    如对这些资源有任何疑问或建议,请发电子邮件至academic.integrity@teqsa.gov.au

    返回“理解学术诚信”登录页面

    Last updated:
  • Download hub (Hindi) – डाउनलोड केन्द्र

    TEQSA ने ऑस्ट्रेलिया के उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक निष्ठा को मजबूत करने के लिए इन निःशुल्क संसाधनों को विकसित किया है। ये सामग्रियाँ, विद्यार्थियों, शिक्षकों और क्लास में, कैम्पस में सिखाने वालों या वैबसाइट्स, इंटरनेट्स, समाचार-पत्रों या सोशल मीडिया पर छात्र-केन्द्रित संवाद के हिस्से के तौर पर मुफ्त में काम में लेने के लिए हैं।

    पॉवरपोइंट किट

    शैक्षणिक निष्ठा और ऑस्ट्रेलिया के बेईमानीविरोधी कानूनों के संक्षिप्त विवरण की स्लाइड्स, क्लास में या छात्र केन्द्रित प्रस्तुतियों में उपयोग के लिए ।

    पोस्टर्स

    आप इन पोस्टर्स को डाउनलोड कर सकते हैं या इन्हें सोशल मीडिया पर काम में ले सकते हैं।

    सूचना पत्रक

    यदि आप इन संसाधनों के बारे में कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपया academic.integrity@teqsa.gov.au पर ईमेल करें।

    शैक्षणिक निष्ठा को समझना लैंडिंग पृष्ठ पर लौटें

    Last updated:
  • Understanding academic integrity: Frequently asked questions (Hindi) – शैक्षणिक निष्ठा को समझना: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    शैक्षणिक निष्ठा के बारे में कुछ सामान्य प्रश्न इस प्रकार हैं। इनके उत्तर साधारण जानकारी प्रदान करते हैं, और TEQSA विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता है कि वे खुद से संबंधित और खुद की परिस्थितियों के अनुसार अधिक जानकारी के लिए अपने संस्थान से संपर्क करें।

    अगर मैं बेईमानी करूँ तो क्या मैं पकड़ा जाउंगा?

    आपने चाहे कुछ भी सुना हो, अनुसंधान और अनुभव यह दर्शाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के उच्च शिक्षा प्रदाता उन छात्रों को पकड़ रहे हैं जो, अवैध व्यवसायिक बेईमानी सेवाओं का उपयोग करने सहित, साहित्यिक चोरी (प्लैज़राइज़) या बेईमानी करते हैं। नई तकनीक, आकलन की डिज़ाइन में बदलावों और संदिग्ध निबंधों, प्रोजेक्ट्स या परीक्षाओं को सक्रियता से खोजने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों के कारण आपके पकड़े जाने की संभवनाएँ पहले से कहीं अधिक हैं।

    मुझे अपना असाइंटमे्ट करने में परेशानी हो रही है, मैं कैसे सहायता प्राप्त कर सकता हूँ?

    यदि आपको अपनी पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है, तो आपको जल्दी से जल्दी अपने युनिट कोर्डिनेटर या लैक्चरर से बात करनी चाहिए। हो सकता है कि आप बातचीत करके कोई ऐसा समाधान निकाल पाएँ जो आपको अपनी पढ़ाई पूरी करने में अधिक सहायक हो। आपको अपने शिक्षा प्रदाता से भी बात करनी चाहिए कि क्या वे पढ़ाई की कुशलताओं के लिए कोई सहायता, जैसे कि संदर्भों के बारे में, निबंध लिखने के बारे में और अनुसंधान के बारे में सलाह, उपलब्ध करवाते हैं। इन उपायों को करना यह प्रकट करता है कि आप अपनी शैक्षणिक निष्ठा का सम्मान करते हैं और अपने स्कूल या युनिवर्सिटी का भी सम्मान करते हैं।

    मुझे एक वैबसाइट पर कुछ स्टडी नोट्स मिले जिनको मैं पढ़ना चाहता था। इससे पहले कि मैं उन्हें पढ़ पाता, उस वैबसाइट ने मुझे एक पुराना असाइंटमेंट अपलोड करने के लिए कहा। अपना पुराना असाइंटमेंट अपलोड करके क्या मैंने शैक्षणिक निष्ठा का उल्लंघन कर दिया?

    हाँ, इस बात की संभावना है कि आपने अपना असाइंटमेंट शेयर करके अपनी शैक्षणिक निष्ठा का उल्लंघन कर दिया है। अवैध बेईमानी सेवाएँ अक्सर छात्रों से कहती हैं कि वे अपना खुद का काम अपलोड करें, ताकि उन सेवाओं को नोट्स, निबंध या ‘अध्ययन सहायता’ मिल जाए और वो लाभ कमाने के लिए इन चीजों को दूसरे छात्रों को बेच दें। यदि आपके शिक्षा प्रादाता को इस बात का पता चल जाता है, तो हो सकता है कि आपको कॉन्ट्रैक्ट बेईमानी में शामिल होने के कारण कोई सज़ा भुगतनी पड़े। आपको अपने काम की रक्षा करनी चाहि॓ए और उसे कभी भी ना तो किसी के भी साथ शेयर करना चाहिए और ना ही उसे किसी थर्ड पार्टी की वेबसाइट्स पर अपलोड करना चाहिए।

    यदि मैं अपना कोई ऐसा असाइंटमेंट जिस पर मुझे नंबर मिल चुके हैं, वो अपने दोस्त के साथ शेयर करूँ तो क्या वो ठीक है?

    नहीं, अपने दोस्त के साथ अपना असाइंटमेंट शेयर करना एक प्रकार की सांठ-गांठ मानी जाती है, जो कि आपकी शैक्षणिक निष्ठा का उल्लंघन है। इसमें एक खतरा यह भी है कि आपका वो दोस्त आपके काम को अन्य छात्रों के साथ शेयर कर दे या फिर वह उसे किसी अवैध बेईमानी सेवा पर अपलोड भी कर सकता है। आपको अपने काम की रक्षा करनी चाहि॓ए और उसे कभी भी ना तो किसी के भी साथ शेयर करना चाहिए और ना ही उसे किसी थर्ड पार्टी की वेबसाइट्स पर अपलोड करना चाहिए।

    मेरे परिवार का एक सदस्य या मेरा दोस्त, निबंध लिखने में मेरी सहायता करने के लिए कह रहा है। क्या यह ठीक है?

    हाँलाकि यह एक अच्छी बात है कि आपके परिवार का कोई सदस्य या आपका कोई दोस्त सहायता करने के लए इच्छुक है, लेकिन आपको सावधान रहना होगा। जल्दी से ग्रामर या स्पैलिंग चैक करना ठीक है, लेकिन यदि आपके परिवार का कोई सदस्य या आपका कोई दोस्त आपके असाइंटमेंट में योगदान देता है, या उसकी सामग्री को बदलता है तो इसे शैक्षणिक निष्ठा का उल्लंघन माना जा सकता है।

    इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि, ऑस्ट्रेलियाई कानूनों के अंतर्गत, कोई भी व्यक्ति अगर अवैध बेईमानी सेवाएँ (जैसे कि निबंध लिखना या किसी और की जगह परीक्षा देना) प्रदान करता है लेकिन इसके लिए पैसे नहीं लेता तो भी ऐसे मामालो में भारी सज़ा हो सकती है।

    मेरे शिक्षा प्रदाता ने आरोप लगाया है कि मैंने शैक्षणिक दुराचार किया है। मुझे क्या करना चाहिए?

    यदि आपके ऊपर शैक्षणिक निष्ठा का उल्लंघन करने का आरोप लगा है, तो आपको यह मामला गंभीरता से लेना चाहिए। आपके संस्थान में विद्यार्थी अनुशासन, शिकायतों और अपीलों से संबंधित नीतियाँ और प्रणालियाँ अवश्य होंगी। आपको इन नीतियों को पढ़ना चाहिए, और आपके संस्थान के आधार पर, आप विद्यार्थी संगठन द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली पक्ष समर्थन (एडवोकसी) और सहायता सेवाएँ भी माँग सकते हैं।

    मुझे मालुम है कि मेरे कोर्स के लोग बेईमानी कर रहे हैं। मैं अपनी चिंताओं के बारे में किसे रिपोर्ट करूँ?

    यदि आपके पास इस बात का प्रमाण है कि आपके कोर्स के लोग बेईमानी कर रहे हैं, तो आपको अपने स्कूल या युनिवर्सिटी को इस बारे में सूचित करना चाहिए। परिस्थितियों के आधार पर, आप अपनी चिंताएँ पहले अपने कोर्स कोर्डिनेटर या लैक्चरर के सामने भी व्यक्त कर सकते हैं या फिर आप औपचारिक माध्यमों के द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आपके संस्थान का लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS), विद्यार्थी पुस्तिका या वैबसाइट इस बारे में जानकारी पाने के लिए अच्छे स्थान होते हैं।

    क्या बेईमानी करने से मेरे भावी करियर पर असर पड़ सकता है?

    हाँ, किसी भी तरह की बेईमानी आपके भावी करियर पर बहुत लंबा और नकारात्मक असर डाल सकती है। बहुत से विद्यार्थी अपने करियर के लक्ष्यों को पाने के लिए ज़रूरत के अनुसार जानकारी और योग्यताएँ हासिल करने के लिए पढ़ाई करते हैं। यदि आप पकड़े नहीं भी गए, तो भी आवश्यकतानुसार अपना काम खुद नहीं करके. आप अपने भावी नियोक्ता की अपेक्षानुसार मानदंड पूरे करने में असफल रह सकते हैं। और यदि आप बेईमानी करते हुए पकड़े गए, तो हो सकता है कि किसी प्रोफेशनल संगठन द्वारा आपका पंजीकरण करने से इंकार कर दिया जाए। आप अवैध बेईमानी सेवाओं द्वारा आपको यह धमकी दिए जाने का भी खतरा उठाते हैं कि यदि आपने उनको और ज्यादा पैसे नहीं दिए तो वो आपके नियोक्ता के सामने आपकी बेईमानी का पर्दाफाश कर देंगे।

    मैंने किसी और को मेरा काम करने के लिए पेसे दिए थे और अब वो माँग कर रहे हैं कि मैं उन्हें और अधिक पैसे दूँ नहीं तो वो मेरे संस्थान को बता देंगे। मुझे क्या करना चाहिए?

    किसी व्यक्ति को और पैसे  नहीं देने पर नकारात्मक परिणामों की धमकी देना, ब्लैकमेल करना माना जाता है। ब्लैकमेल गैरकानूनी होता है, लेकिन दुर्भाग्यवश, कुछ विद्यार्थी बेईमानी मे शामिल होने के बाद, अवैध बेईमानी सेवाओं और यहाँ तक कि, दोस्तों, साथी विद्यार्थियों या परिवार के सदस्यों द्वारा ब्लैकमेल के शिकार हो जाते हैं। माँग पूरी करने के लिए पैसे देने से अक्सर बात वहीं खत्म नहीं हो जाती, वो बारबार ज्यादा पैसे माँग सकते है। यह स्थिति विद्यार्थियों के लिए बहुत तनावपूर्ण हो सकती है, जो ब्लैकमेल करने वाले की  माँगों के साथ-साथ इस बात से भी चिंतित होते हैं कि अगर उनके संस्थान या नियोक्ता को इस बारे में पता चल गया तो क्या होगा।

    यदि आपको ब्लैकमेल किया जा रहा है, तो आपको अपनी परिस्थिति के बारे में सलाह लेनी चाहिए। कुछ संस्थानों में स्वतंत्र विद्यार्थी पक्ष समर्थन (एडवोकसी) या कानूनी (लीगल) सेवाएँ होती हैं जहाँ से आपको गोपनीय सलाह मिल सकती है। कम्युनिटी लीगल सैन्टर्स भी आपको सलाह उपलब्ध करवा सकते हैं। जो हुआ, उसके संभावित प्रमाण के तौर पर उन सभी मैसेजों की एक कॉपी आपको अपने पास रखनी चाहिए।

    हो सकता है कि आप यह तय कर लें कि अपनी बेईमानी के बारे में आप खुद अपने संस्थान को बताएँगे। अपने बारे में खुद ही रिपोर्ट करने का एक लाभ यह होता है कि जो व्यक्ति आपके बारे में रिपोर्ट करने की धमकी दे रहा है उसका जोर आपके ऊपर कम हो जाएगा। दूसरा लाभ यह होगा कि आप अपनी गलती से कुछ सीख सकेंगे और अपनी डिग्री यह जानते हुए पूरी करेंगे  कि आपने निष्ठापूर्ण बर्ताव किया था। लेकिन आपको यह अपेक्षा रखनी चाहिए कि आपका संस्थान इस बारे में उसकी नीतियों और प्रणालियों के अनुसार काम करेगा, इस कारण से, हो सकता है कि आपको, बेईमानी के प्रकार के आधार पर,  शैक्षिक सज़ा या उससे बड़ी सज़ा का सामना करना पड़े।

    डीकन युनिवर्सिटी विद्यार्थी संगठन द्वारा तैयार की गई सामग्री से अपनाया गया है।

    शैक्षणिक निष्ठा को समझना लैंडिंग पृष्ठ पर लौटें

    Last updated: