TEQSA ने ऑस्ट्रेलिया के उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक निष्ठा को मजबूत करने के लिए इन निःशुल्क संसाधनों को विकसित किया है। ये सामग्रियाँ, विद्यार्थियों, शिक्षकों और क्लास में, कैम्पस में सिखाने वालों या वैबसाइट्स, इंटरनेट्स, समाचार-पत्रों या सोशल मीडिया पर छात्र-केन्द्रित संवाद के हिस्से के तौर पर मुफ्त में काम में लेने के लिए हैं।
पॉवरपोइंट किट
शैक्षणिक निष्ठा और ऑस्ट्रेलिया के बेईमानीविरोधी कानूनों के संक्षिप्त विवरण की स्लाइड्स, क्लास में या छात्र केन्द्रित प्रस्तुतियों में उपयोग के लिए ।
- पॉवरपोइंट किट डाउनलोड करें (329 KB)
पोस्टर्स
आप इन पोस्टर्स को डाउनलोड कर सकते हैं या इन्हें सोशल मीडिया पर काम में ले सकते हैं।
- पोस्टर 1 डाउनलोड करें (PDF, 316 KB)
- पोस्टर 2 डाउनलोड करें (PDF, 316 KB)
- पोस्टर 3 डाउनलोड करें (PDF, 316 KB)
- बेईमानी कभी भी सही हल नहीं होता बैनर डाउनलोड करें (PNG, 275 KB)
सूचना पत्रक
यदि आप इन संसाधनों के बारे में कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपया academic.integrity@teqsa.gov.au पर ईमेल करें।