Identifying, avoiding and reporting illegal cheating services (Hindi) – अवैध बेईमानी सेवाओं की पहचान करना, उनसे बचना और उनकी रिपोर्ट करना

अवैध बेईमानी सेवाएँ शैक्षणिक निष्ठा को खतरे में डालती हैं, और वे विद्यार्थियों को अपराधियों के सामने अनावृत (एक्सपोज़) करती हैं। अनुसंधानों से पता चला है कि इन अवैध बेईमानी सेवाओं के संचालक विद्यार्थियों को धमकाते हैं कि यदि विद्यार्थियों ने उन्हें बहुत सारा पैसा नहीं दिया तो वे उस विद्यार्थी की बेईमानी के बारे में उसकी युनिवर्सिटी या उसके भावी नियोक्ता को बता देंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने व्यवसायिक बेईमानी सेवाओं और विद्यार्थियों में इन सेवाओं के प्रचार पर रोक लगा दी है। व्यवसायिक बेईमानी सेवाओं की रोक-थाम के कानूनों में शामिल है संचालकों पर अधिकतम $1000,000 के ज़ुर्माने जैसे आपराधिक दंड। जो लोग मुफ्त में बेईमानी सेवाएँ देते हैं उन्हें दीवानी मुकदमे (सिविल प्रोसिक्यूशन) का भी सामना करना पड़ता है। इन कानूनों में उन विद्यार्थियों को दंड देने का प्रावधान नहीं है जो बेईमानी करने के लिए इन सेवाओं का उपयोग करते हैं लेकिन संस्थानों की अनुशासन नीतियाँ लगातार लागू होती रहेंगी।

TEQSA ने अवैध बेईमानी सेवाओं की पहचान करने, उनसे बचने और उनकी रिपोर्ट करने में विद्यार्थियों की सहायता के लिए निम्नांकित जानकारी तैयार की है। इस जानकारी का उद्देश्य, आपके संस्थान से आपको मिली किसी भी सलाह का पूरक होना (कॉम्प्लीमेंट करना) है, उस सलाह का स्थान लेना (रिप्लेस करना) नहीं है।

एक अवैध बेईमानी सेवा की पहचान करना

Identify icon

अवैध व्यवसायिक बेईमानी सेवाओं में वो वैबसाइट्स और व्यक्ति शामिल हो सकते हैं जो विद्यार्थियों को बेईमानी सेवाएँ बेचते या उपलब्ध करवाते हैं।

अवैध बेईमानी सेवाएँ – कभी-कभी इन्हें कॉन्ट्रैक्ट बेईमानी सेवाएँ भी कहा जाता है - विद्यार्थियों को निबंध या असाइंटमेंट्स बेचती हैं या किसी विद्यार्थी की तरफ से परीक्षा में बैठने के लिए पैसे लेती है।

अक्सर ये सेवाएँ खुद को ‘स्टडी सपोर्ट’ उपलब्ध कराने वाले के रूप में प्रस्तुत करके व्यापार करती हैं। इनमें से बहुत से संचालक विद्यार्थियों से कहते हैं कि विज्ञापित ‘सपोर्ट’ लेने के लिए विद्यार्थियों को अपना पुराना काम और सामग्री अपलोड करनी होगी।

इन अवैध सेवाओं में से कुछ सेवाएँ सोशल मीडिया, ईमेल और कैम्पस में जाकर जोर शोर से प्रचार (अग्रेसिव मार्केटिंग) करती हैं। वे आपकी सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से भी आपको ढूँढ लेती हैं। उदाहरण के लिए, कोई विद्यार्थी अपने उस निबंध के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल सकता है जो वो लिख रहा है और फिर उस छात्र को बहुत सारे ‘बोट’ मैसेजेस मिलते हैं जिनमें अवैध व्यवसायिक बेईमानी सेवाएँ उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया जाता है।

अवैध बेईमानी सेवाओं से बचना

Avoid icon

कभी-कभी अवैध बेईमानी सेवाओं की पहचान करना एक मुश्किल काम हो सकता है लेकिन आपको ऐसी किसी भी सेवा से हमेशा बचना चाहिए जो:

  • पैसे लेकर आपके निबंध या असाइंटमेंट को लिखने या उसमें सुधार करने या आपकी तरफ से परीक्षा में बैठने का वायदा करती हो
  • सोशल मीडिया पर, ईमेल द्वारा या कैम्पस में जाकर विज्ञापनों के माध्यम से अकारण ही ‘स्टडी सपोर्ट’ देने का प्रस्ताव रखती हो
  • सहायता देने के बदले में आपसे, आपके द्वारा पहले किए गए काम का नमूना, या आपके कोर्स की सामग्री अपलोड करने के लिए कहती हो
  • आपके स्टडी नोट्स, परीक्षाएँ या असाइंटमेंट की कोई दूसरी सामग्रियाँ बेचने का प्रस्ताव रखती हो।

जिन विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई परेशानी हो रही हो उनको हमेशा अपने ट्यूटर या कोर्स कोर्डिनेटर से इस बारे में बात करनी चाहिए। वे आपको स्टडी सपोर्ट के विकल्पों के बारे में बता सकते हैं और आपकी शैक्षणिक निष्ठा की रक्षा भी कर सकते हैं।

 उपयोगी सुझाव

उपयोगी सुझाव: सोशल मीडिया या ईमेल में अकारण आने वाले मैसेजेस जिनमें स्टडी सपोर्ट उपलब्ध कराने, निबंध लिखने का प्रस्ताव होता है उनको या दूसरी कॉन्ट्रैक्ट बेईमानी सेवाओं को ब्लॉक करने से आपको अवैध बेईमानी सेवाओं से बचने और आपकी शैक्षणिक निष्ठा बनाए रखने में सहायता मिलती है।

आप सोशल मीडिया नैटवर्क्स पर जो जानकारी शेयर करें उसके बारे में सतर्कता बरतें और अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स पर ध्यान दें। इससे आपको अवैध बेईमानी सेवाओं के संचालकों निशाना बनने से बचने में सहायता मिल सकती है।

अवैध बेईमानी सेवाओं की रिपोर्ट करना

Reporting icon

अवैध बेईमानी सेवाओं के बारे में गुप्त जानकारी साझा करने के लिए TEQSA और ऑस्ट्रेलिया के उच्च शिक्षा प्रदाता मिलकर काम करते हैं। इससे संस्थानों को, अवैध सेवाओं से अपना नैटवर्क सुरक्षित करके, छात्रों के हितों की और शैक्षणिक निष्ठा की रक्षा करने में सहायता मिलती है।

संदिग्ध व्यवसायिक बेईमानी सेवा की रिपोर्ट कहाँ करनी चाहिए

आपके प्रदाता को

यदि आपको अपने संस्थान वाले ईमेल एडरस पर ईमेल में कोई ऐसी सामग्री मिलती है जिसमें संदिग्ध अवैध बेईमानी सेवाओं का प्रचार हो, तो इस बारे में अपने स्कूल या युनिवर्सिटी को बताएँ। यदि आपको अपने कैम्पस में अवैध बेईमानी सेवाओं का प्रचार करने वाले पोस्टर्स, नोटिस या बिज़नस कार्ड नज़र आएँ तो भी उन्हें इस बारे में बताएँ।

TEQSA को

यदि किसी संदिग्ध अवैध बेईमानी  सेवा से आपका सामना हो, तो आप हमारा ऑनलाइन फॉर्म भरके इस बारे में हमें बता सकते हैं।

टिप्पणियाँ

  1. योर्क, जे., सैफ्किक, एल, व वीरन कोल्टन, टी. (2020)। कॉन्ट्रैक्ट बेईमानी और ब्लैकमेल एक जोखिम भरा व्यवसाय? उव्व शिक्षा में अध्ययन।

शैक्षणिक निष्ठा को समझना लैंडिंग पृष्ठ पर लौटें

Last updated: